चमोली: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा डंपर , चालक की दर्दनाक मौत
बदरीनाथ हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य में लगा था डंपर

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जनपद अंतर्गत नंदप्रयाग में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा डंपर चालक की दर्दनाक मौत। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग में सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगा डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य इन दिनों जोरों पर चल रहा है। इस मार्ग पर आज ब्लैक टाप का कार्य चल रहा है।
इस बीच नंदप्रयाग में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर एक डंपर लगभग 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अन्य कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वाहन चालक कुमाऊं क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें