चंपावत- हमारे द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन करती है जनता-जिलाधिकारी,सरकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना हमारा कर्तव्य।
चम्पावत। 29 जनवरी- हमारे द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन जनता के द्वारा किया जाता है और सरकारी योजनाओं को जनता के बीच आसानी से पहुंचाना हमारा कर्तव्य है जिसके लिए हमें अथक प्रयास करने होंगे। यह बात जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडे ने गोलू रैजेडेन्सी में आयोजित आशा सम्मान समारोह/आशा सम्मेलन एवं पीसीपीएनडीटी की कार्यशाला में कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के प्रति जागरूक करने में आशा कार्यकर्ताओं, आशा कॉर्डिनेटर, आशा फैसिलेटरों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, इसलिए उन्हें अपने कार्य को पूरी तन्मयता के साथ करने होंगे। जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकें। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों जिस प्रकार स्वास्थ्य, शिक्षा, आयुष्मान गोल्डन कार्ड आदि से लोग लाभान्वित हो रहे है उसी प्रकार हमें पूरी मेहनत, सटीक कार्यप्रणाली के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को लाभान्वित करने हेतु और अधिक प्रयास करने होंगे।
उन्होंने जनपद में 1000 बालकों में बालिकों की संख्या 956 होने पर कहा कि हमें लिंगानुपात में और सुधार करने के लिए तब तक प्रयास करने होंगे जब तक बालक-बालिकाओं की संख्या में समानता नहीं आ जाती है। इस असमानता के लिए आशा कार्यकत्रियों, आशा फैसलेटरों, आशा कार्डिनेटरों के साथ ही समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोगों को बालक एवं बालिकाओं के महत्व को एक नजरिया से देखने के लिए जागरूक करने हेतु प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना अन्तर्गत लोगों को लिंग परीक्षण न करने हेतु जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य है जिसके लिए हमें शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के पास घर-घर जाकर उन्हें जागरूक करना होगा तभी जनपद में बालक एवं बालिकाओं की संख्या में समानता आयेगी। साथ ही लोगों को यह भी बताना होगा कि लिंग परीक्षण करवाना एक कानूनन अपराध है जिसमें दंड के बहुत कठोर प्रावधान है तथा भविष्य में इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी लोगों को जागरूक करना होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना तभी सफल होगी जब ग्रामीण अंचल के अंतिम छोर खड़े व्यक्ति तक इस योजना का लाभ आसानी से शत-शत प्रतिशत मिल सकें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के तहत अभी जनपद में शत प्रतिशत की अपेक्षा बहुत कम गोल्डन कार्ड बने है, जिसके लिए हमें शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए और अधिक प्रयास करने होंगे और लोगों कों गोल्डन कार्ड के प्रति एवं कार्ड की महत्वता के प्रति जागरूक करने के साथ ही लोगों को कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में बताना होगा तभी लोगों के बीच कार्ड बनाने की होड़ लगेगी। इस अवसर पर जिला सेवा एवं विधिक सेवा के सचिव मो.याकूब ने उपस्थित लोगों को कन्या भूण्र हत्या के संबंध में विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अपराध एवं दण्ड के बारे में बताया।
साथ ही विधायक प्रतिनिधि श्याम नारायण पाण्डेय, अग्रणी संस्था के सदस्य गंगा सिंह बिष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरपी खंडूरी आदि के अपने-अपने विचार रखें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर के जोशी, एसीएमओ इन्द्रजीत पाण्डे, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, बाल विकास अधिकारी पीएस बृजवाल, आशा कार्यकत्री, आशा फैसिलेटर, आशा कॉर्डिनेटर ब्लॉक काडिनेटर आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें