चंपावत- लोहाघाट में पुलिस ने नष्ट की 6 हेक्टेयर भांग की खेती
चंपावत। यहां जनपद के लोहाघाट क्षेत्र में 06 हेक्टयर (300 नाली) जमीन में उगाई गई भांग की खेती को नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो थाना लोहाघाट एवं राजस्व पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर के नष्ट कर दिया इस घटना के बाद क्षेत्र में अवैध रूप से चोरी छुपे उगाई जा रही भांग की खेती करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर विपिन चंद्र पंत के दिशा निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध भांग की खेती करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया था।
जिस पर पुलिस को सूचना मिली कि थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत के ग्राम कोलीढेक में स्थानीय लोगों द्वारा अवैध भांग की खेती की जा रही थी। जिसकी सूचना के बाद थाना लोहाघाट पुलिस एवं देहरादून से भांग विनिष्टीकरण हेतु आयी नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की टीम के साथ राजस्व पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में 06 हेक्टेयर (300 नाली) जमीन पर अवैध रूप से उगायी गयी भांग की खेती को नष्ट किया ।
इस बीच संयुक्त टीम ने क्षेत्र वासियो को भांग से होने वाले दुष्प्रभावों के बार मे जागरूक करते हुए सभी को हिदायत की गयी है कि कोई भी व्यक्ति भाँग की खेती करते हुये पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस टीम उप निरीक्षक हरीश प्रसाद कॉन्स्टेबल प्रकाश रन्सवाल, विजय लुण्ठी, प्रीति पाण्डेय,पीआरडी मनोज चौबे, नरेश राम,होमगार्ड कुवर सिंह के अलावा नारकोटिक्स कन्ट्रोल टीम के0 मिश्रा, (I.O) एस0के0 पाण्डेय (J.I.O) सुनील कुमार (J.I.O)अजय कुमार, आरक्षी वीरेन्द्र सिंह, के साथ राजस्व टीम से राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें