चंपावत: लोहाघाट पुलिस ने सवा पांच किलो चरस के साथ तस्कर दबोचा
चम्पावत। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के दिशा निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 5 किलो से अधिक चरस के साथ एक नशे के सौदागर को दबोचा।
सोमवार को एसओजी व लोहाघाट थाना पुलिस ने कर्णकरायत क्षेत्र से सुवेग सिंह पुत्र जागीर सिंह (45) निवासी कथौलिया, थाना नानकमत्ता, जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तर कर उसके कब्जे से पांच किलो 300 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस चरस को उसने कर्णकरायत क्षेत्र से किसी अनजान व्यक्ति से सस्ते दामों में खरीदा था। वह इसे खटीमा व नानकमत्ता क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
टीम में सीओ अशोक कुमार परिहार, एसओ लोहाघाट मनीष खत्री, एसआई हरीश प्रसाद, एसआई देवेंद्र मेहता, कांस्टेबल राकेश रौंकली, नवल किशोर व चंचल सिंह व भुवन पांडेय शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें