चंपावत- प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने में दी जाए विशेष प्राथमिकता:मंडलायुक्त
चम्पावत। आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल अरविन्द सिंह हयांकी ने जिला कार्यालय सभागार में जनपद में संचालित किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित व वाह्य सहायतित, मुख्यमंत्री घोषणा, स्वरोजगार योजना, विभिन्न न्यायालय में लम्बित वादों, कोविड-19 की स्थिति तथा मुख्यमंत्री हेल्प लाईन के साथ ही अन्य योजनाओं के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा करते हुए विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कुमाऊं आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वर्तमान समय में कोराना संक्रमण के कारण विकास कार्यो की गति धीमी हुई है, इसलिए विकास कार्यां को समय से पूर्ण करने में सभी अधिकारी की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गयी है। उन्होंने अधिकारियों को लंबित विकास कार्यो को तेजी से गति प्रदान करते हुए और अधिक मनोबल एवं गुणवत्ता के साथ कार्य करते हुए रूके हुए विकास कार्यो को धरातल पर उतारने के निर्देश दिये, ताकि योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल सकें। आयुक्त कुमाऊ मंडल ने कहा कि जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित व वाह्य सहायतित योजनाओं में जो भी धनराशि अवमुक्त की गयी हैं उस धनराशि का व्यय ससमय शत प्रतिशत हो और इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाय। उन्होने निर्देश दियें कि जिन विभागों द्वारा धनराशि का व्यय कम किया गया हैं ऐसे सभी विभाग विकास योजनाओं में त्वरित गति लाये तथा शत प्रतिशत धनराशि का व्यय करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निजी लघु सिंचाई, सिंचाई एवं जिला पंचायत विभाग को आवंटित बजट के सापेक्ष विकास कार्यां में कम धनराशि व्यय करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि समय से प्राप्त धनराशि गुणवत्ता पूर्वक विकास कार्यां में व्यय करें जिससे लोगों को विकास योजनाओं का लाभ मिल सकें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डे को निर्देश दिये ऐसे विभाग जिनके द्वारा जनपद की प्रगति खराब हो रही है उनके खिलाफ कार्यवाही करें।
आयुक्त ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि यह अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है इसलिए मुख्यमंत्री घोषणाओं में शीघ्र कार्य करते हुए उन्हें धरातल पर उतारने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा कलस्टर आधारित कृषि को बढ़ावा दिया जाना चाहिए इसमें विभिन्न रेखीय विभाग जिसमें पशुपालन, उद्यान, सहकारिता आदि को शामिल करते हुए मॉडल कलस्टर तैयार किये जाय। उन्होंने कहा कि कृषि व रेखीय विभाग के समन्वय से ही किसानों की आय दोगुनी हो सकती है।
उन्होंने जनपद में संचालित रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि कोविड-19 के कारण जनपद में लौटे प्रवासियों एवं अन्यों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्राथमिकता दी जाय तथा विभागों की जो रोजगारपकर योजनायें संचालित हो रही है, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय, ताकि अधिक से अधिक बेरोजेगार युवाओं को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण जनपद में आये प्रवासियों को फोकस करते हुए उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाय। उन्होने कहा कि जिन योजनाओं के लिए बैंको द्वारा ऋण मुहैया कराया जाता हैं इसके लिए संबंधित अधिकारी बैंको से बेहतर समन्वय कर प्राप्त आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने राजस्व न्यायालय में लम्बित वादो के निस्तारण में संबंधित अधिकारियों को तेजी लाने तथा जिन वादों को 3 वर्ष या उससे अधिक का समय हो गया है उन्हें 3 से 4 माह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वहा पर मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति कराने का हर सम्भव प्रयास करें। उन्होनें कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि जंगली जानवरों से खेती को हो रहे नुकसान से बचाने हेतु स्थानीय लोगों को तार बाड़ का जाल स्थानीय स्तर पर ही बनाने हेतु जागरूक किया जाय। सेवा का अधिकार व सीएम हैल्पलाइन में लम्बित शिकायतों को जल्दी से जल्दी निस्तारित करने के भी निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि नोडल पर प्राप्त शिकायतों पर अधिकारी द्वारा सही कार्य किया जा रहा है या नहीं इसके लिए सीएम हैल्पलाइन के नोडल को निर्देश दिये की समय समय पर मानिटरिंग करें। यदि एल 1 पर अधिकारियों द्वारा सही कार्य नही किया जा रहा है तो उनके खिलाफ कार्यवाही करें।
इस दौरान आयुक्त महोदय द्वारा जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत सभी लोगो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा जो भी पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा हैं वह गुणवत्तापूर्ण हो। कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं हैं, सभी को और सतर्कता एवं सजकता से कार्य करने की आवश्यकता हैं तथा उन्होनें पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा की आजकल शादी के सीजन में काफी भीड़ भाड़ होने लगी है इसलिए मैरिज हाल आदि के गेट पर थर्मल स्कैंनिंग व सैनेटाइजर अनिवार्य रूप से करें। तभी कोरोना को कुछ हद तक रोका जा सकता है। आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने दायित्वों का निवर्हन बडी सावधानी एवं गंभीरता से किया हैं आगे भी इसी तरह से कार्य करने की आवश्यकता हैं। आम जनमानस से दो गज की दूरी, मॉस्क हैं जरूरी जैसी बातो का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय, तभी हम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सफल हो पायेगे। बैठक में आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल ने विकास कार्यों व अन्य योजनाओं से सम्बन्धित जिले की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि और अधिक मनोयोग से कार्य करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने पॉवर पांइट के माध्यम से जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं व निर्माण कार्यों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने आयुक्त को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बैठक में जो भी दिशा निर्देश दियें गयें हैं उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा तथा जो भी निर्माण कार्य संचालित हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने का यथासंभव प्रयास किया जायेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी मंयक शेखर झा, अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तालिया, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी आरपी खंडूरी, मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी पुरोहित, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, उप जिलाधिकारी चम्पावत अनिल गर्ब्याल, लोहाघाट आरसी गौतम, टनकपुर हिमांशु कफल्टिया, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बीएस जंगपांगी, जिला उद्यान अधिकारी सतीश कुमार शर्मा, महाप्रबन्धक उद्योग केन्द्र मीरा बोहरा, जिला पर्यटन विकास अधिकार लता बिष्ट, आपद प्रबधन अधिकारी मनोज पाण्डे, अर्थ एवं संख्याधिकारी एनबी बचखेती, तहसीलदार चम्पावत प्रियंका रानी, टनकपुर खुशबु पांडे सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें