चंपावत- दो दिन से लापता व्यक्ति का शव 70 मीटर गहरी खाई से बरामद
चंपावत। पिछले 16 दिसंबर से लापता व्यक्ति 70 मीटर गहरी खाई में गिरकर मौत के आगोश में समा गया। पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति खाई में पड़ा है इस सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर थाना पाटी पुलिस टीम ने मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। जॉच करने पर उक्त मृतक भूपाल सिंह पुत्र स्व. मेहर सिंह, उम्र 62 वर्ष, निवासी चौड़ाकोट, थाना पाटी, जनपद चम्पावत का होना प्रकाश में आया। मृतक दिनांक 16.12.2020 को ही अपने घर से कही चला गया था तथा शुक्रवार को उसका का शव गहरी खाई में पाया गया ।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया सम्भवतः अत्यधिक नशे में होने के कारण पहाड़ी से गिरकर सर में चोट लगने से मौत की आंशका जताई है।
बहरहाल थाना पाटी पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया है । तथा मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें