चंपावत: दस किलो चरस के साथ तस्कर दबोचा
चंपावत। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 10 किलो चरस के साथ नशे के सौदागरों को दबोचा। जबकि एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसओजी एवं थाना पाटी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना पाटी बैण्ड से एक युवक के कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई पुलिस ने विभिन्न धाराओं में उस युवक का चालान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटी पुलिस एवं एसओजी नियमित गश्त पर थी कि सूचना मिली की दो युवक चरस लेकर बेचने के लिए जा रहे है जिस पर पुलिस में बैंड के पास तलाशी अभियान चलाते हुए गणेश सिंह पुत्र पान सिंह, निवासी ग्राम कोकना, तहसील धारी, जिला नैनीताल, उम्र 50 वर्ष, को रोककर जांच की तो उसके कब्जे से 9 किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुई जबकि एक अभियुक्त प्रकाश सिंह पुत्र शेर सिंह, निवासी उपरोक्त अन्धेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में सफल रहा । पुलिस टीम द्वारा काफी पीछा करने पर भी काफी अन्धेरा एवं पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण अभियुक्त पकड़ा नही जा सका पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है । पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया उसके द्वारा यह चरस कुछ मात्रा में अपने घर में ही तैयार की गई एवं कुछ मात्रा अपने गांव क्षेत्र से सस्ते दामो में खरीदकर हल्द्वानी, उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने हेतु ले जा रहे थे। तभी पुलिस ने पकड़ लिया।। टीम में सीओ ध्यान सिंह , एसओजी प्रभारी विरेंद्र सिंह रमोला , थानाध्यक्ष पाटी नवल किशोर , कांस्टेबल दीपक प्रसाद , खीम सिंह , भुवन पांडे ,राकेश रौंकली आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें