चंपावत: तीन किलो से अधिक चरस के साथ एक गिरफ्तार
:लोहाघाट पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई
चंपावत। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में लोहाघाट पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली।
एसओजी लोहाघाट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में जिसने लोहाघाट क्षेत्र के कढ़ाई देवी मन्दिर, कर्णकरायत से एक व्यक्ति को 3 किलो 100 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा उक्त युवक की पहचान मान सिंह करायत पुत्र स्व. जगत सिंह, निवासी ग्राम कर्णकरायत, थाना लोहाघाट, जनपद चम्पावत, उम्र 50 वर्ष, हुई। लोहाघाट पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत उसका चालान कर दिया । पूछताछ में पकड़े गए मानसिंह ने बताया गया कि उसने यह चरस स्वयं अपने घर में ही तैयार कर टनकपुर, खटीमा, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने हेतु ले जा रहा था लेकिन इससे पूर्व ही हुआ पकड़ा गया पुलिस इसके पूर्व के इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है ।
टीम में पुलिस उपाधीक्षक ध्यान सिंह , थानाध्यक्ष लोहाघाट मनीष खत्री , उपनिरीक्षक हरीश प्रसाद ,देवेन्द्र मेहता , कांस्टेबल मतलूब खान ,मनोज बैरी ,राकेश रौंकली , नवल किशोर ,सुनील कुमार ,भुवन पांडे आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें