चंपावत- जनपद में रुके मजदूरों को कार्य के लिए करें प्रेरित-जिलाधिकारी
चम्पावत ,25 अप्रैल। कोविड 19 संक्रमण से प्रभावित एवं जनपद में रूकें मजदूरों एवं लोगों को जनपद में कार्य करने हेतु प्रेरित एवं जागरूक करें। यह बात जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने कैम्प कार्यालय में शुक्रवार देर सायं अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि विगत 01 माह से लॉकडाउन होने के कारण जनपद में कई लोग क्वारंटाइन किये है तथा कई लोग अपनी व्यवस्था के साथ रूके है, तथा जरूरतमंदो को समय-समय पर राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है, परन्तु रोजगार न मिल पाने के कारण उनके सामने आर्थिंक संकट आ रहा होगा। इसलिए सभी लोगों की सूची तैयार करें कि कौन व्यक्ति क्या-क्या कार्य कर सकता है, उसके अनुरूप ही अधिक से अधिक लोगों को कार्य करने हेतु प्रेरित करें साथ उन्होंने कहा कि जनपद में कई निर्माण कार्य हो रहे है इसलिय निर्माण दायी संस्था को ठेकोदारों को बुलाकर मजदूरों के साथ समन्वय करा जनपद में कार्य करने हेतु प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां निर्माण कार्य शुरू हो गये है वहां अब राशन न दे, क्यूंकि श्रमिकों को खाद्यान सामग्री एवं रहने की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की है। उन्होंने निर्माण कार्यां हेतु आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति हेतु अलर्टनेट तरिकें से दूकानों को खुलवाने के निर्देश उप जिलाधिकारियों को दिये।
उन्होंने बताया कि लॉक डाउन से खाद्यान सामग्री, पीपीई किट, मास्क आदि की आवश्यकताओं की मॉग बढ़ गयी है और इसकों देखते हुए स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न प्रकार की सामग्री बनाने हेतु प्रेरित करने की आवश्यकता है, जिससे जनपद की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ होगी। इसके लिए जरूरत है तो हमें इस कार्य में व्यक्तिगत रूचि लेने की। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा अन्य राज्यों में रूकें लोगों से दूरभाष से सम्पर्क करने पर बताया कि कि जनपद चम्पावत के 43 लोग केरला में तथा 22 लोग राजकोट के इम्पिरियल होटल में रूकें है, जिनसे दूरभाष में वार्ता करने पर उनके द्वारा बताया कि रहने, खाने की किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, परन्तु वे सभी घर आना चाहते है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तांलिया, उप जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, आरसी गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी आरपी खंडूरी, एपीडी विम्मी जोशी, एसटीओ एचपी गंगवार, मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी पुरोहित, मुख्य चिकित्साधिकारी आरके जोशी, एसीएमओ इन्द्रजीत पाण्डेय आदि उपस्थित थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें