ग्राहकों के हितों के अनुरूप कार्य करें व्यापारी- हुकुम सिंह कुंवर , देवभूमि व्यापार मंडल की बेतालघाट इकाई का शपथ ग्रहण समारोह
बेतालघाट (नैनीताल)। यहां देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के सम्मेलन में पहुंचे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने क्षेत्र के व्यापारियों का आह्वान करते हुए कहा कि हम व्यापारियों के साथ साथ एक ग्राहक भी हैं, अतः हमें उनके हितों के अनुरूप कार्य करना चाहिए।

किसी भी समस्या के लिए प्रदेश संगठन छोटे से छोटे व्यापारी के साथ सदैव खडा रहेगा| उन्होंने कहा की संगठन हमेशा व्यापारियों हितों के लिए संघर्ष करता रहा है आगे भी करेगा |
शिव मंदिर प्रांगण में हुई बैठक में पहुंचे देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश बेलवाल व जिला युवा अध्य्क्ष अतुल गुप्ता ने वरिष्ठ व्यापारियों व क्षेत्र के जान प्रतिनिधियों को शाल ओढाकर सम्मानित किया|
वही मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा का भी सम्मेलन में उनका शाल ओढाकर सम्मान किया ।
पूर्व अध्यक्ष शेखर दानी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा की बेतालघाट के व्यापारियों के हितों के लिए देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हमेशा संघर्षशील रहा है अब नयी कार्यकारिणी को भी व्यापारियों के हितों के लिए काम करना होगा ।
बेतालघाट की नयी कार्यकारिणी के लिए सर्व सम्मति से बालम सिंह बोरा को अध्यक्ष, विनोद तिवारी व विमला उप्रेती को उपाध्यक्ष, दीपू पडियार महामंत्री, सुरेश आर्य कोषाध्यक्ष, जीवन दानी मीडिया प्रमुख, चंपा जलाल महिला संरक्षक, रमेश चंद्र तेवरी को जिला प्रवक्ता, पूर्ण सिंह जैड़ा को युवा इकाई का अध्यक्ष, हिमांशु खंडूरी को महामंत्री युवा निर्विरोध चुना गया ।
प्रदेश कार्यकारिणी व व्यापारियों ने नयी कार्यकारिणी को बधाई दी ।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री शेखर दानी, नन्द किशोर, रंजन डोरबी, गौरव जोशी, भगवती बोहरा, चंपा जलाल, बालम रंगवाल, लीलाधर , हरीश बेलवाल, सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे ।
अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष बालम बोरा ने सभी को धन्यवाद दिया ।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें