गौला बैराज अवैध खनन पर जिला प्रशासन सख्त , जेसीबी मशीन से अवैध खनन के अड्डे का मिटाया नामोनिशान
हल्द्वानी 27 जनवरी । विगत लगभग दस दिन पूर्व गौला बैराज के पास अवैध रूप से राजकीय भूमि पर बनाई गई कैटीन संयुक्त कारवाही में तोड़ी गयी थी। तत्समय तोड़ी गयी कैंटीन की सामग्री नही जब्त की गई थी।
कैंटीन संचालक द्वारा उक्त स्थान पर फिर से एक छोटे टिन शेड को खड़ा कर पुनः अवैध कैंटीन संचालन के फिराक में था,
जिसे जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेश पर सोमवार को पुनः ध्वस्त करते हुये सामान जब्त किया।
नगर निगम व सिचाई विभाग की टीम के सहयोग से जेसीबी से पूरी तरह से हटा दिया गया । तोड़ी गई संरचना को भी वहां से हटा कर नगर निगम को दिया गया। अवैध कैंटीन के किनारे जेसीबी से गहरी नीव दीवार निर्माण हेतु खोदी गयी ,अधिशासी अभियंता जमरानी सिचाई खंड से तत्काल दीवार निर्माण शुरू कराया गया।
जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा दीवार निर्माण हेतु धनराशि जमरानी सिचाई खंड को दी गयी है। अवैध कैंटीन के समीप ही रास्ते मे अवैध रूप से बनाई गई सीढ़ी भी जेसीबी से तोडी गयी। वर्तमान में गौला बैराज से अवैध खनन पूरी तरह से बंद हो गया है। भविष्य में अवैध खनन कतई नही होने दिया जाएगा।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी विवेक राय, उप नगर आयुक्त विजेंद्र चैहान ,तहसीलदार भगवान सिंह चैहान ,थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत , अधिशासी अभियंता सिचाई तरुण बंसल, अधिशासी अभियंता जमरानी,सहायक अभियंता सिचाई आदि मौजूद थे।
अवैध खनन में डंपर जब्त
लालकुआं। आज दिनांक 27-01-2020 को समय लगभग लगभग 03:15 PM बजे लालकुआं वन स्टाफ द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर हनुमान मंदिर के पास सरस्वती शिशु मंदिर, संजयनगर 1 बिंदुखता में एक डम्पर जिसके पंजीकरण संख्या MP 17C 0896 को जांच हेतु रोका जांच में पाया कि वाहन में रेता लदा है तथा वाहन लाल कुआं उप खनिज निकासी गेट में रजिस्टर्ड है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर LL 6303 है।
प्रपत्रों की जांच करने पर पाया कि रॉयल्टी आकृति नेचुरल हल्दुचौड की RBM जारी हुई है तथा कुल माल वजन 109.30 कुंटल है। अतः उक्त वाहन को अवैध अभिवहन करने, रॉयल्टी का दुरुपयोग करने, गंतव्य स्थल से विपरीत दिशा में जाने के अपराध में अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों के द्वारा संचालन कर मय उपखनिज रेता लदा डोली वन परिसर, लालकुआं में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है।
टीम में वीरेंद्र सिंह परिहार, वन दरोगा, नीरज रावत, वन आरक्षी, व दैनिक श्रमिक विक्की थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें