गुलदार की चहल-कदमी से दहशत में ग्रामीण, ड्रोन की मदद से तलाश में जुटा वन विभाग-पढ़ें पूरी खबर
शान्तिपुरी खामिया न.1 में गुलदार आने की सूचना प्राप्त होने पर वनविभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र में ड्रोन की मदद से चलाया सर्चिंग अभियान,
ड्रोन की मदद से गुलदार की तलाश
शांतिपुरी। पिछले दो दिनों से जनपद उधम सिंह नगर के शांतिपुरी गाँव मे तेंदुए की चहलकदमी के बाद अब वन महकमा
तेंदुए की तलाश में जुट गया है। दो दिनों से क्षेत्र में रात्रि गस्त ओर मुनादी के बाद आज डौली रेंज लालकुंआ के रेंजर अनिल जोशी के नेतृत्व में आज वन विभाग की टीम तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के ड्रोन एक्सपर्ट अतुल भगत के साथ ग्रामीण क्षेत्र पहुची।
जिसके बाद ड्रोन की मदद से गुलदार की क़ई घण्टो तक तलाश किया गया। हालांकि वन महकमे को अभी तक सफलता हाथ नही लगी है। गौरतलब है कि किच्छा तहसील क्षेत्र के शान्तिपुरी गाँव मे इन दिनों गुलदार की चहलकदमी से ग्रामीण डरे ओर सहमे हुए है।
वही डौली रेंज के रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि दो दिन पूर्व विभाग को गुलदार की चहलकदमी की सूचना मिली थी। तब से लेकर वन विभाग की टीम लगातार ग्रामीण की सुरक्षा हेतु वन विभाग द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने हेतु गठित विलिज प्रटेक्शन फ़ोर्स के साथ संयुक्त रूप से रात्रि गस्त कर रही है।
उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा पूरे क्षेत्र में लाउडस्पीकर से मुनादी करवा दी गयी है उन्होंने लोगो से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि रात्रि में बच्चो को बाहर घूमने ना दे तथा कोई भी व्यक्ति अंधेरे में अकेला बाहर ना निकले व् अपने घरों के आसपास पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था रखे । वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है।
इस दौरान रेंजर अनिल जोशी , डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, वन दरोगा कुलदीप, वन दरोग़ा श्री सतेंद्र दुबे , श्री साहिद बेग , श्री प्रेम कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें