गुजरात: सूरत में बेकाबू ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला, 13 की मौत
सूरत(गुजरात)। गुजरात के सूरत से बेहद दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां एक ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को कुचल दिया, जिनमें 13 की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य पांच घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह गुजरात के सूरत अंतर्गत कोसांबा गांव के कीम रोड पर फुटपाथ में सो रहे 18 मजदूरों को डंपर ने कुचल जिनमें 13 की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल सूरत से लगभग 60 किलोमीटर दूर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देर रात तेज रफ्तार से जा रहे डंपर चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश में गन्ने से लदे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण ट्रक चालक ने स्टियरिंग पर से अपना नियंत्रण खो दिया और यह फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर पलट गया। हादसे में 13 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच की हालत गंभीर है।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक राजस्थान के हैं।
पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें