खुशखबरी:-शिक्षकों के 13 साल से लंबित इस मामले का सीएम हेल्पलाइन से समाधान
जनपद नैनीताल के प्राथमिक शिक्षक भी होंगे स्थायी
नैनीताल- उत्तराखंड के अन्य जनपदों की भांति नैनीताल जनपद के प्राथमिक शिक्षक भी अब स्थाई हो सकेंगे। पिछले 13 सालों से लंबित इस मामले का प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद नैनीताल के जिला मंत्री डिगर सिंह पडियार के प्रयासों के चलते सीएम हेल्पलाइन से समाधान हुआ। प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सीएम हेल्पलाइन समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने जनपद में शिक्षको का स्थाईकरण न करने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर 25 फरवरी 2019 को दर्ज कराई थी उसके क्रम में शिक्षा विभाग के जनपद नैनीताल के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त उप शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर प्रारंभिक शिक्षकों के स्थायीकरण हेतु आवेदन पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।
गौरतलब है कि विभाग द्वारा श्री पडियार के शिकायत क्रमांक 11121 दिनांक 25 फरवरी 2019 के क्रम में मुख्यमंत्री हेल्पलायन में अवगत कराया गया कि शिक्षकों का स्थायीकरण हेतु जनपद के उप शिक्षा अधिकारियों को अपने पत्रांक संख्या 3774 दिनांक09/09/ 2019 द्वारा पत्र प्रेषित किया गया था जो संलग्न है विकास खंडों द्वारा अद्यतन पूर्ण सूचना अप्राप्त है पूर्ण सूचना प्राप्त होने पर स्थायीकरण की कार्रवाई की जाएगी इसी के क्रम में दिनांक 23 नवंबर 20 20 को जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी से संगठन की वार्ता में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा संगठन को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही जनपद नैनीताल में शिक्षकों के स्थायीकरण की सूचियॉं जारी कर दी जाएगी । शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग संगठन विगत 2018 से लगातार उठाते आ रहा है ,मुख्य शिक्षा अधिकारी के आश्वासन के बाद जनपद नैनीताल में भी अन्य जनपदो की भाँति शिक्षकों के स्थायीकरण की आस जगी है तथा शीघ्र ही जनपद नैनीताल में भी अन्य जनपदों की भांति शिक्षकों के स्थायीकरण की सूचियॉं जारी हो जाएगी। श्री पडियार ने सीएम हेल्पलाइन का आभार व्यक्त करते हुए कहा संगठन जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी के0 के0 गुप्ता का सकारात्मक वार्ता हेतु आभार प्रकट करता है |



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें