खुलेआम चल रहा है अवैध कच्ची शराब का कारोबार , ग्रामीणों में आक्रोश
गांव में अवैध कच्ची शराब की बिक्री से ग्रामीण आक्रोशित, अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश की मांग
गौलापार। जनपद नैनीताल के गौलापार क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर रैक्वाल ग्राम पंचायत में अवैध कच्ची शराब के कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। डीआईजी कुमाऊं को ज्ञापन देने के उपरांत आज ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष चोरगलिया के समक्ष रोष का इजहार किया। सुंदरपुर रैक्वाल ग्राम पंचायत की प्रधान उमा रैक्वाल के नेतृत्व में मंगलवार को देवपुर स्थित गणेश सिंह कुलौरा के निवास पर आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ते अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर जबरदस्त आक्रोश व्यक्त कर कहा कि गांव के तमाम क्षेत्रों में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है जिससे क्षेत्र का माहौल खराब होने के साथ ही गांव में अपराधिक घटनाओं के बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।

ग्राम प्रधान उमा रैक्वाल ने कहा कि अवैध कच्ची शराब की बिक्री के चलते सुबह से लेकर देर शाम तक क्षेत्र में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे गांव की महिलाओं एवं स्कूली बच्चों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो चुका है। उन्होंने कहा कच्ची-जहरीली शराब के सेवन से अनेक लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं तथा युवा किशोर भी इसकी चपेट में आकर बर्बादी की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
उन्होंने कहा इस बाबत सोमवार को डीआईजी के जनसंवाद कार्यक्रम में उन्हें ज्ञापन देकर अवैध कच्ची शराब की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने की मांग की जा चुकी है। आज यहां पर थानाध्यक्ष के समक्ष ग्रामीण अवैध कच्ची शराब की बिक्री पर रोक तथा अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि पुलिस प्रशासन द्वारा अति शीघ्र इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस दौरान समस्त ग्रामीणों ने एक स्वर में पुलिस प्रशासन से अवैध कच्ची शराब पर रोक लगाने तथा अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
बैठक में थाना अध्यक्ष चोरगलिया संजय जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रैक्वाल, भाजयुमो युवा मोर्चा अध्यक्ष बालम सिंह बिष्ट,बीडीसी धर्मेंद्र सिंह रैक्वाल , प्रवीन रावत ,मनोज सिंह बिष्ट ,दीपू भट्ट ,गणेश कुलौरा, लाल सिंह, दीवान सिंह ,गौरव शर्मा समेत भारी संख्या में मातृशक्ति व ग्रामीण मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें