खटीमा-नेपाल बार्डर पर SSB को बड़ी सफलता , लाखों का चाइनीज सामान जब्त
खटीमा -यहां उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा -नेपाल बार्डर पर तैनात SSB को बड़ी सफलता मिली है।
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा से लगी भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने तस्करो द्वारा भारत लाये जा रहे चाइनीस सामान से भरे एक पिकअप वाहन को पकड़ा।
पकड़े गए माल की कीमत एसएसबी के द्वारा सवा नौ लाख रुपये आंकी गयी है। वहीं एसएसबी ने पकड़े गए माल को अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम के सुपुर्द कर दिया है।
बता दें कि लॉकडॉउन के बाद से ही भारत नेपाल सीमा के सील होने के बावजूद तस्करों द्वारा तस्करी के काम को अंजाम दिए जाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। वही बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते आ रहे है।
इसी क्रम में गुरुवार सुबह मेलाघाट गांव से लगे नेपाल बॉर्डर पर तस्करों द्वारा पिकअप गाड़ी से चाइनीज सामान की तस्करी कर नेपाल से भारत लाने की सूचना पर एसएसबी 57वीं वाहिनी ने बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी। जिस पर तस्कर SSB की मुस्तैदी को देखते हुए मेलाघाट आंगनबाड़ी केंद्र के पास एक बोलेरो पिकप गाड़ी छोड़कर भाग गए।
जिसके उपरांत एसएसबी जवानों ने पकड़ी गयी बोलेरो पिकप को कब्जे में लेकर एसएसबी कैंप में लाया गया।
वाहन की तलाशी लेने पर चाइनीज़ ड्राइ फूड, अशांति साबुन ,चिल्ली पाउडर, जैम, खट्टा मीठा पाउडर, चाट मसाला, नेपाली इमली आदि सामान बरामद हुआ है।
एसएसबी ने पकड़े गए माल की कीमत नौ लाख पच्चीस हजार के लगभग आंकी है। पकड़े गए सारे सामान को एसएसबी द्वारा कस्टम के सुपुर्द किया जा रहा है।
वही एसएसबी 57 वी वाहिनी के इंस्पेक्टर मनोहर लाल के अनुसार एसएसबी का इंडो नेपाल सीमा पर पूरा प्रयास है कि भारत नेपाल की सीमा से किसी भी प्रकार की तस्करी ना हो पाए। साथ ही सीमा की सुरक्षा के साथ एसएसबी बॉर्डर पर होने वाली सभी अवैध गतिविधियों को लेकर पूर्ण रूप से सतर्क है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें