कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई, प्रशिक्षु डॉक्टर हॉस्टल से निष्कासित
:कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई
:श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का प्रशिक्षु डॉक्टर हॉस्पिटल से निष्कासित ,तीन छात्रों पर जुर्माना
श्रीनगर गढ़वालः उत्तराखंड के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर एक प्रशिक्षु डॉक्टर को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है, जबकि 3 छात्रों पर जुर्माना लगाया गया है।
मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में तीन मेडिकल छात्रों सहित एक प्रशिक्षु डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई की है।
प्रबंधन ने प्रशिक्षु डॉक्टर को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है वहीं तीन छात्रों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है । इन पर कोविड नियमों का पालन न करने का आरोप है।
मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में प्रशिक्षु डॉक्टर पर पार्टी करने पर उसे हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है. सम्बंधित डॉक्टर होस्टल में पार्टी कर रहा था, जो कोरोना गाइड का उल्लंघन था. प्रशिक्षु डॉक्टर ने अन्य को भी हॉस्टल में एकत्र किया हुआ था. जबकि अन्य तीन छात्र बिना मास्क के कैंटीन में बैठे हुए थे उन तीनों छात्रो पर अर्थ दंड लगाया गया है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि छात्र एवं सभी मेडिकल स्टाफ सहित तमाम कर्मियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन तीन छात्र बिना मास्क के थे, जिनपर 500 रुपये का अर्थ दंड लगाया गया है जबकि प्रशिक्षु डॉक्टर को हॉस्टल से निष्कासित किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें