कोरोना से जंग में सेंचुरी का अभियान, गौला श्रमिकों की मदद को भी बढाए हाथ-पढ़ें पूरी खबर
कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने चलाया व्यापक स्वच्छता अभियान, दर्जनों बस्तियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फागिंग, गौला श्रमिकों की मदद को भी बढ़ाए हाथ-10 कुंतल आटा किया वितरण

लालकुआं। कोरोना वायरस की रोकथाम के दृष्टिगत सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा यहां नगर एवं उसके आसपास की तमाम मलिन बस्तियों में व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फागिंग की गई।
शुक्रवार को सेंचुरी पल्प एंड पेपर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी नारायण के निर्देशन में कोतवाली परिसर ,बंगाली कॉलोनी ,पच्चीस एकड़ , नगीना कॉलोनी ,हाथीखाना ,संजय नगर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फागिंग की गई।

सेंचुरी के सफाई कर्मी बाबूलाल ,रमेश, अजय ,प्रेमपाल ,छोटेलाल ,टिंकू , रवि कुमार, राहुल ,विजयपाल , दिनेश पाल ,धनवीर ,छोटे लाल , एक ट्रैक्टर व उसके चालक समेत पूरी टीम सुबह से दोपहर बाद तक स्वच्छता अभियान में जुटी रही। इस दौरान टीम ने नालियों की सफाई ,सड़क के किनारे का कूड़ा कचरा साफ करने के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया, तदोपरांत कोतवाली परिक्षेत्र में फागिंग कराई गई।

इस मौके पर सेंचुरी मिल के जनसंपर्क अधिकारी जगमोहन उप्रेती ने बताया कि उत्तराखंड शासन द्वारा लॉक डाउन की घोषणा के चलते विगत 23 मार्च से सेंचुरी पेपर मिल को बंद किया गया है। सेंचुरी द्वारा उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नगर पंचायत कीे अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर लॉक डाउन की अवधि में सेंचुरी मिल के ट्रैक्टर व एक दर्जन सफाई कर्मियों को आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान ,कीटनाशक दवाओं का छिड़काव फागिंग आदि की अनुमति देने की अपील की गई है।

जिससे क्षेत्र में कोरोना वायरस समेत अन्य बीमारियों की रोकथाम हो सके। उन्होंने कहा सेंचुरी पेपर मिल क्षेत्रवासियों के हितों के लिए सदैव कटिबद्ध है।
सेंचुरी ने गौला श्रमिकों की मदद को भी बढ़ाए हाथ , 10 कुंतल आटा किया वितरण
लालकुआं। लॉक डाउन के चलते गौलानदी में फंसे खनन मजदूरों की मदद को सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने हाथ आगे बढ़ाएं हैं।
शुक्रवार को सेंचुरी के सीईओ जेपी नारायण के निर्देशन में मिल की सीएसआर टीम ने गौलानदी श्रमिकों को 20 कुंतल आटा निशुल्क वितरण किया। इन विषम परिस्थितियों में मदद के लिए श्रमिकों ने सेंचुरी मिल प्रबंधन का तहे दिल से आभार जताया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें