कोरोना से जंग में नैनीताल जनपद के शिक्षक भी करेंगे, यह सराहनीय कार्य-पढे़ पूरी खबर
कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जनपद नैनीताल के सभी प्राथमिक शिक्षक मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे अपना एक दिन का वेतन- राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया ऐलान
नैनीताल। उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद नैनीताल ने अपने ब्लाक इकाइयों के अध्यक्ष एवं मंत्रियो को पत्र लिखकर ब्लाको में कार्यरत सभी शिक्षकों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग देने की अपील की है ।
संगठन के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने जनपद के आठों ब्लाकों के अध्यक्ष /मंत्रियो को पत्र जारी कर कहा है कि वर्तमान में भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार अपने -अपने स्तर से हम सभी भारत वासियो की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु हर संभव प्रयास कर रही है, ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक/शिक्षक होने के नाते हमारा भी परम् दायित्य हो जाता है कि हम भी हर संभव मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग करें, ताकि इस महामारी से छुटकारा पाने में शिक्षकों का भी आर्थिक योगदान हो सके।
साथ ही श्री पडियार ने अपने पत्र में जनपद के समस्त कोषाधिकारी,समस्त आहरण वितरण अधिकारी एवं समस्त उप शिक्षा अधिकारियों को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र की प्रतिलिपियाँ प्रेषित की गयी है, ताकि सभी कार्यरत शिक्षकों के वेतन से धनराशि कटौती कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जा सकेगी ।
ज्ञात हो कि जनपद में बेसिक शिक्षा प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूलों (कक्षा -1 से कक्षा -8 ) में कुल लगभग 2800 शिक्षक /शिक्षिकायें कार्यरत है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें