कोरोना से जंग: उत्तराखंड में 31 मार्च तक लॉक डाउन घोषित, आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी-पढ़ें पूरी खबर
कोरोना से जंग..
उत्तराखंड में लॉक डाउन घोषित, आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी
देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आगामी 31 मार्च तक पूरे राज्य में जनता कर्फ्यू जारी रखने का फैसला लिया है। हालांकि आवश्यक सेवाएं जैसे कि भोजन और दवाएं सभी के लिए उपलब्ध होंगीं।
31 मार्च तक पूरे राज्य में जनता कर्फ्यू लागू, रहेगा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से की अपील घर से कहीं ना निकले, सरकार का सहयोग करें, 31 तारीख तक पूरे प्रदेश में सब कुछ रहेगा लॉक डाउन , प्रदेश में परिवहन सेवाएं बंद की गई है समस्त निर्णय लेने का अधिकार जिलाधिकारियों को होगा।
दूध मेडिकल स्टोर राशन की दुकाने खुलीं रहेगीं ,आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी उनका ट्रांसपोर्ट भी जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा कहा गया कि कोरोना से जंग जीतने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। सरकार ने 31 मार्च तक उत्तराखंड में लॉक डाउन घोषित किया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्ति समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालय, मॉल्स, फैक्ट्रियां व सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे। मैं जनता से अपील करता हूं कि इस महामारी से निपटने के लिए लोग अपने घरों में रहें। जनता की खाद्यान्न और स्वास्थ्य ज़रूरतों का ध्यान रखा जाएगा। जनता से अपील करता हूं कि इस कठिन वक्त में कोरोना को हराने के लिए सरकार के दिशानिर्देशों का स्वतः अनुपालन करें।
IndiaFightsCorona
COVID19
JantaCurfew
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें