कोरोना संकट-उत्तराखंड में 6 और जमातियों में कोरोना की पुष्टि
देहरादून। उत्तराखंड में आज और फिर 6 जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसी के साथ राज्य में अब तक 22 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि इनमें से 2 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार की सांय जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 6 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है इनमें से पांच नैनीताल जिले के तथा एक हरिद्वार जिले का रहने वाला है।
पिछले 3 दिनों में राज्य में कोरोना पॉजिटिव जमातियों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सकते में है।
आज शनिवार को नैनीताल जनपद में 5 जमाती, हरिद्वार जिले में 1 जमाती , इससे पूर्व शुक्रवार को देहरादून में 5 तथा उधम सिंह नगर में 1 जमाती कोरोना संक्रमित पाया गया था जबकि गुरुवार को उधम सिंह नगर में 3 जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए। इस तरह राज्य में को रोना संक्रमित जमातियों की संख्या 15 पहुंच चुकी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें