कोरोना वॉरियर्स आफ द डे बने , आरपीएफ काठगोदाम के निरीक्षक रणदीप कुमार
बरेली। वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर में स्वास्थ्य , पुलिस समेत तमाम महकमे से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी कोरोना योद्धा बनकर लोगों की सेवा-सुरक्षा में जुटे है ,इसी क्रम में
रेलवे के विभिन्न विभागो के द्वारा भी लॉकडाउन में फंसे लोगों की सहायता करने का भी बीड़ा उठा रखा है।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट काठगोदाम में निरीक्षक के पद पर कार्यरत रणदीप कुमार ने भी कोविड-19 महामारी के इस संकटकाल में लॉकडाउन के दौरान 08 कुली तथा 02 असहाय लोगों को प्रतिदिन रात्रि में भोजन कराया जा रहा है।

इसके अलावा गौला नदी में कार्य करने वाले 139 मजदूरों को लिटिल फाउन्डेशन, हल्द्वानी, नैनीताल के सहयोग से तीन बार राशन उपलब्ध कराया गया।
निरीक्षक रणदीप कुमार द्वारा कोविड-19 महामारी के संबंध में अभियान चलाकर जनमानस को जागरूक किया गया। जिसके लिये इन्हें इज्जतनगर मंडल का ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ घोषित कर सम्मानित किया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन अवधि में इस तरह के सराहनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता रहेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे को अपने इन कर्मचारियों पर गर्व है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें