कोरोना वायरस से कैसे मिलेगी निजात, सत्य साधक गुरु जी बता रहे हैं उपाय-पढ़े पूरी खबर
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सत्य साधक होली से चलाएंगे अभियान , मांस मदिरा का त्याग कर शाकाहार अपनाने की अपील
सोनपथरी- जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी ने वर्तमान में व्याप्त कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मांस मदिरा का त्याग करने तथा नियमित रूप से हवन यज्ञ तथा गौ उत्पाद सेवन करने की अपील की है।

गुरुजी ने दावा किया कि कोरोना वायरस को फैलाने में मांस मदिरा उत्प्रेरक का कार्य कर रहे हैं, गुरु जी ने सभी भक्तजनों से शाकाहार अपनाने एवं नशे का त्याग का आह्वान किया है।
श्री गुरुजी ने कहा कि हमारी वैदिक संस्कृति विज्ञान पर आधारित रही है, भगवान श्री राम श्री कृष्ण समेत जितने भी देवी देवता व संत महात्माओं का यहां अवतरण हुआ सभी ने गौ सेवा गौपालन को प्राथमिकता दी है।
गुरुजी ने कहा गाय का दूध तो अमृत है ही उसके अलावा गोमूत्र तथा उसके गोबर में भी तमाम वायरस व कीटाणुओं को नष्ट करने की क्षमता विद्यमान है।
गुरुजी ने कहा कि गौमाता जब स्वांस छोड़ती है तो उसके आसपास के सारे कीटाणु स्वत: ही नष्ट हो जाते हैं।
हवन यज्ञ के बाबत बताते हुए गुरुजी ने कहा कि काली मिर्च कपूर लोंग पीली सरसों नमक गौ घृत आदि का मिश्रण बनाकर मां बगलामुखी जी के हवन से कोरोना वायरस समेत वातावरण में तमाम प्रकार की नकारात्मक शक्तियों का दमन हो जाता है।
गुरुजी का मानना है कि मां बगलामुखी जी के विधि विधान से हवन यज्ञ के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ ही तमाम प्रकार की देवीय आपदाओं विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों से रोकथाम की जा सकती है।
गुरु जी का कहना है कि वर्तमान में कोरोना वायरस का प्रकोप मांस मदिरा के द्वारा फैल रहा है। गुरु जी ने सभी भक्तजनों से शाकाहार अपनाने ,नशे का त्याग करने, स्वच्छता बरतने के अलावा गौ सेवा तथा हवन यज्ञ करने का आह्वान किया है।
गुरुजी ने बताया कि वह समय-समय पर लोक मंगल की कामना को लेकर मां बगलामुखी जी के हवन यज्ञ का आयोजन करते रहते हैं लेकिन इस बार होली के पावन पर्व पूर्णिमा के अवसर पर कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए विशेष प्रकार का हवन का आयोजन करेंगे।
गुरुजी ने कहा वह नई दिल्ली पंजाब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश के अलावा देश के कोने कोने में जाकर लोगों को शाकाहार अपनाने तथा हवन यज्ञ के लिए जागरूक भी करेंगे।
गुरुजी ने कहा कोरोना वायरस जब तक पूरी तरह नष्ट नहीं हो जाता उनका हवन यज्ञ के साथ ही जागरूकता अभियान भी निरंतर जारी रहेगा।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें