कोरोना वायरस संकट में आरबीआई ने दी बड़ी राहत, सस्ते होंगे होम व ऑटो लोन- पढ़ें पूरी खबर
कोरोना वायरस संकट में आरबीआई ने दी बड़ी राहत राहत, रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती
दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने कोरोना संकट की घड़ी में बड़ी राहत दी है। आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास ने कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए रेपो रेट 0.75 फीसदी घटाने का निर्णय किया गया। अब रेपो रेट 4.40 फ़ीसद हो गया है। इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट में 0.90 फ़ीसदी की कटौती की गई है।
उन्होंने कहा- कोरोना संकट की वजह से देश के कई क्षेत्रों में असर पड़ा है ,हम ऐसे फैसले कर रहे हैं जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखा जा सके।
कोरोना वायरस की वजह से कैश फ्लो में आई चुनौती से निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ,कैश रिजर्व रेशियो में 100 बेसिस पॉइंट की कटौती करके 3 फीसदी कर दिया गया है।
देश में कोरोना संकट के बीच आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की घोषणा की है। रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की घीषणा की गई है। इस कटौती के साथ ही रेपो रेट 4.40 फीसदी हो गया है। वहीं, रिवर्स रेपो रेट में 0.90 फीसदी की कटौती की गई है। इस कटौती के साथ यह 4 फीसदी हो गया है।
उन्होंने कहा यह कटौती इसलिए की गई है ताकि बैंक लोन देने में लचीला रुख अपनाएं। रेपो रेट में कटौती से होम लोन और ऑटो लोन की ईएमआई में भारी कमी आएगी।
आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते अनिश्चितता है ऐसे में विकास दर और महंगाई दर का अनुमान लगाना मुश्किल है उन्होंने कहा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जाने की जरूरत है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें