कोरोना वायरस- पिथौरागढ़ पहुंची विशेषज्ञों की टीम, जिला प्रशासन से तैयारियों बावत ली यह जानकारी-पढ़ें पूरी खबर
कोरोना वायरस से सुरक्षा मद्देनजर दिल्ली के विशेषज्ञों की टीम ने जिला प्रशासन से तैयारियों बावत ली जानकारी
पिथौरागढ़। कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली से पिथौरागढ़ पंहुचे दो विशेषज्ञों की टीम द्वारा विकास भवन में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे से भेंट कर कोरोना वायरस के संबंध में एक बैठक कर जिले में की गई तैयारियों आदि के संबंध में जानकारी ली गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने दो सदस्यीय विशेषज्ञ दल को अवगत कराया कि पिथौरागढ़ जिला नेपाल सीमा से लगा है।
इसके मद्देनजर कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु सीमान्त क्षेत्रों में भारत नेपाल के मध्य सभी झूला पुलों में चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ की तैनाती करने के साथ ही इस संबंध में व्यापक चैकिंग,के साथ ही नेपाल से भारत आने वाले प्रत्येक नागरिक की स्किनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है इस कार्य में सीमा क्षेत्र में तैनात अर्द्ध सैनिक बल एस एस बी व आई टी बी पी का भी सहयोग लिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सीमा क्षेत्र के सभी ग्राम सभाओं में,बैठक कर स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त विद्यालयों के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने टीम के सदस्यों को अवगत कराया कि जिले में जिला मुख्यालय में जिला चिकित्सालय व धारचूला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक-एक आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं।सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व में ही विगत 28 जनवरी को सेना,सभी अर्द्ध सैन्य बलों,विभिन्न विभागों आदि के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।वर्तमान तक सभी झुलापूलों में लगभग 3600 व्यक्तियों की स्किनिंग की जा चुकी है।लगातार निगरानी रखी जा रही है।इसके उपरांत टीम द्वारा झूलाघाट क्षेत्र का भ्रमण भी किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वन्दना,दिल्ली से आए दो सदस्यीय टीम के डॉ निधि महाजन,डॉ निहारिका अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत मर्तोलिया उपस्थित आदि रहे।
इसे भी पढे़-
जिला स्तरीय सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न
पिथौरगढ़। जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति/डीएलआरसी एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान/ आरसेटी की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की वर्ष की अंतिम त्रैमासिक बैठक बुधवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के शत प्रतिशत लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़े जाने हेतु वर्तमान में किए जा रहे विशेष अभियान की बैंकवार समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 23 फरवरी तक शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जानी है इस हेतु प्रत्येक बैंक शाखा आगामी तीन दिनों में कैम्प आयोजित कर बैंक के प्रत्येक पी एम किसान सम्मान निधि के पात्र को के सी सी जारी कर शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु विभिन्न विभागों के कार्मिकों की भी तैनाती की गई है बैंक उनसे समन्वय स्थापित कर इस महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि यसके अतिरिक्त बैंकों को केसीसी फसली ऋण का वार्षिक लक्ष्य जो दिया गया है उसे भी इसी माह तक पूर्ण कर लिया जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की बैंकों के माध्यम से प्रायोजित कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में सभी बैंक शाखाओं में जो भी आवेदन विभागों के माध्यम से ऋण प्रदान करने हेतु प्राप्त हुए हैं सभी बैंक शाखा 15 मार्च तक उनका निस्तारण कर संबंधित लाभार्थी को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु भी सभी बैंक प्रत्येक शाखावार बैंक की क्षमता अनुसार सभी सेक्टरों में लक्ष्य अभी से निर्धारित कर लें।जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बैंक द्वारा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के सही क्रियान्वयन में लापरवाही बरती जाएगी उनके खिलाफ कार्यवाही हेतु उनके नियंत्रक को पत्र प्रेषित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैठक में विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्रत्येक गांव तक पंहुचाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग तथा बैंक आपस में समन्वय स्थापित कर सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक अवश्य पंहुचाएँ।
बैठक में वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना किए जाने हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी से समय पर दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश दिए गए।बैठक में ऋण जमा अनुपात की समीक्षा करते हुए कहा कि दिसंबर 2019 तक जिले का कुल ऋण जमा अनुपात 32.04 प्रतिशत है जो विगत तीन माह के 30.96 प्रतिशत से अधिक है।इसे आगामी वर्ष में 40 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने हेतु सभी बैंकों को अभी से लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने को कहा गया।
बैठक में आरसेटी द्वारा स्वरोजगार हेतु संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। निदेशक आरसेटी द्वारा अवगत कराया कि संस्थान द्वारा 1 अप्रैल 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक 17 प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर 442 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया,साथ ही 69 प्रशिक्षणार्थियों को बैंक लिंकेज कर स्वरोजगार प्रदान कराया गया।इसके अतिरिक्त बैठक में बैंकों के माध्यम से सरकारी विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वन्दना,रिजर्व बैंक से आए प्रबंधक विकास यादव,जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अमित पांडेय,निदेशक आरसेटी हरीश चन्द्र पुनेठा,क्षेत्रीय अधिकारी यूजीबी पी आर दुग्ताल,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्यासागर कापड़ी,ए पी डी आशीष पुनेठा,महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भट्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बैंकों के प्रबंधक आदि उपस्थित रहे। बैठक में संचालन लीड बैंक प्रबंधक प्रवीन सिंह गर्ब्याल द्वारा किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें