कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राप्ती नदी के तट पर मां बगलामुखी हवन, सत्य साधक गुरुजी ने की लोकमंगल की कामना-पढ़ें पूरी खबर
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए होली पर्व पर राप्ती नदी के तट मां बगलामुखी जी का विशेष हवन ,सत्य साधक गुरुजी ने की लोकमंगल की कामना- भक्तजनों को दी होली की शुभकामनाएं
बलरामपुर (यूपी)- जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने होली पर्व के अवसर पर लोक मंगल की कामना को लेकर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पावन राप्ती नदी के तट पर मां बगलामुखी जी का विशेष हवन यज्ञ किया।
सत्य साधक गुरुजी पूर्णिमा सोमवार की रात राप्ती नदी के तट पर भक्त जनों के साथ पहुंचे वहां पर गुरु जी ने वर्तमान में चल रहे कोरोनावायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए मां बगलामुखी जी के विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया तथा लोक मंगल की कामना की। 6 घंटे तक चले अलौकिक हवन में भक्तजनों ने मां के साक्षात दर्शन किए।
इस दौरान सत्य साधक गुरु जी ने सभी भक्तजनों को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों का यह पर्व होली सभी के जीवन में सुख समृद्धि खुशहाली लेकर आए सभी का जीवन स्वस्थ दीर्घायु हो जगत जननी मां पीतांबरा से वह यही कामना करते हैं।
इस दौरान गुरुजी ने कहा कि आज यहां फाल्गुनी पूर्णिमा होली के पावन अवसर पर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है गुरुजी ने कहा देश से जब तक यह वायरस पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता उनका यह हवन यज्ञ का कार्यक्रम जारी रहेगा।
गुरु जी ने सभी भक्तजनों का भी आह्वान किया कि वह शाकाहार अपनाते हुए गौपालन गौ सेवा के साथ ही गो दुग्ध उत्पादों का अधिक से अधिक प्रयोग करें तथा काली मिर्च कपूर पीली सरसों नमक लौंग गौ घृत का मिश्रण बनाकर सभी क्षेत्रों में अधिक से अधिक हवन यज्ञ आयोजित करें।
इस अवसर पर भारी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। हवन यज्ञ के मां राप्ती की आरती के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें