कोरोना महामारी से निपटने के लिए आइए हम सब भी करें योगदान, मुख्यमंत्री राहत कोष में करें दान
कोरोना महामारी से निपटने के लिए आइए हम सब भी करें योगदान,
मुख्यमंत्री राहत कोष में करें दान

देहरादून। कोरोना की महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी जी जान से जुटी हुई है।
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही गरीब जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने के लिए भी सरकार द्वारा तमाम इंतजाम किए जा रहे है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार पल-पल की खबर लेकर इससे निपटने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन इसके बावजूद भी राज्य की आम जनता का भी कुछ हक बनता है जो इस विपदा में किसी न किसी रूप में अपना सहयोग देकर इस बड़ी चुनौती से निपटने के लिए सरकार को सहयोग दें।
आप भी इस बडी राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में अपना सहयोग दे सकते हैं तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि जमा कर देश में आई इस आपदा से निपटने के लिए यथासंभव सहायता कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समस्त राज्य वासियों का आह्वान किया कि कोरोना की महामारी से निपटने के लिए आप सभी का सहयोग चाहिए। आपका दिया एक-एक पैसा किसी की जिंदगी बचाने के काम आ सकता है, किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है। इच्छुक व्यक्ति निम्न अकाउंट में दान दे सकते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें