कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बजरंगबली की शरण, विशेष हवन यज्ञ–देखें वीडियो
नैनीताल, 21 अप्रैल-वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए यहां नैनीताल जनपद के बिंदुखत्ता गांव स्थित हनुमान मंदिर संजय नगर में विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें बजरंगबली से कोरोना रूपी महामारी से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की गई।

मंगलवार की सुबह यहां संजय नगर स्थित हनुमान मंदिर में युवा ज्योतिषाचार्य महेश चंद्र शास्त्री के दिशा निर्देशन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। करीब डेढ़ घंटे तक चले हवन यज्ञ के बाद भगवान बजरंगबली से कोरोना वायरस के विनाश के लिए प्रार्थना की गई।
इस दौरान शास्त्री महेश चंद्र जोशी ने बताया कि इस कलिकाल में बजरंगबली वीर हनुमान अजर अमर है , तथा सभी प्रकार के रोग व पीड़ा को हरने वाले हैं। उन्होंने बताया यहां हनुमान मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कोरोना रूपी महामारी से छुटकारा दिलाने के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया।

उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए सभी क्षेत्रवासियों से अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपने इष्ट देव व बजरंगबली का सुमिरन व ध्यान करने का आह्वान किया है।
इस मौके पर महेश चंद्र शास्त्री के अलावा दीपक रावत ,नीरज , दीपक ,परिहार आदि मौजूद रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें