कोरोना ब्रेकिंग: राज्य में कोरोना से हालात खराब, 37 की मौत- पढ़िए ताजा आंकड़े
:उत्तराखंड में आज मिले 2757 नए कोरोना संक्रमित!
: 121403 पहुंचा आंकड़ा
:-मृत्यु–37
:–रिकवरी रेट -83.74%
देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 2757 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 121403 पहुंच गया है।
इधर आज 802 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 101659 मरीज ठीक हो चुके हैं।
शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2757 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 1179 ,हरिद्वार से 617 , नैनीताल जिले से 248, उधमसिंह नगर से 265 ,पौडी से 155, टिहरी से 50, चंपावत से 44, पिथौरागढ़ से 12, अल्मोड़ा 51, बागेश्वर से 15, चमोली से 28 , रुद्रप्रयाग से 79 ,उत्तरकाशी से 14 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।
जबकि राज्य में आज 37 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 802 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 121403 मरीजों में से 101659 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,2502 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1856 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 15386 है।

यह भी पढ़िए
कुंभ मेले में हालत चिंताजनक , 1 दिन में 22 और संत संक्रमित
हरिद्वार। कुंभ मेले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिखाई दे रहा है, श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े में 22 संत 1 दिन में कोरोना से संक्रमित मिले हैं, अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी महाराज भी संक्रमित पाए गए हैं, अखाड़े के आचार्य कैलाशानंद गिरी महाराज ने भी अपने को आइसोलेट कर लिया है, अखाड़े के श्री महंत नरेंद्र गिरि महाराज पहले से ही कोरोना से संक्रमित हैं, इसके अलावा 1 दिन में 22 संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसकी वजह से अखाड़े में हड़कंप मच गया है, इसके अलावा अन्य कई अखाड़ों में भी कोरोना से संक्रमित संत मिले हैं ,पिछले 24 घंटे में पूरे जनपद में 592 सन्त कोरोना संक्रमित मिले हैं, मेला नियंत्रण भवन में भी कुक सहित छह लोग और संक्रमित पाए गए हैं, आज अखाड़ों में सैम्पलिंग और बढ़ाई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें