कोरोना ब्रेकिंग: राज्य में आज आए इतने नए मामले ,पढ़िए ताजा हेल्थ बुलेटिन
:उत्तराखंड में आज मिले 547 नए कोरोना संक्रमित!
: 102811पहुंचा आंकड़ा
:-मृत्यु–02
:–रिकवरी रेट -93.66%
देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है।
प्रदेश में आज कोरोना के 547 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 1022811 पहुंच गया है।
इधर राहत की बात है कि आज 323 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 96296 मरीज ठीक हो चुके हैं।
सोमवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 547
नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 225 ,हरिद्वार से 194, नैनीताल जिले से 33, उधमसिंह नगर से 23 ,पौडी से 21 , टिहरी से 16, चंपावत से 01, पिथौरागढ़ से 0 ,अल्मोड़ा 02, बागेश्वर से 01, चमोली से 02 , रुद्रप्रयाग से 02 ,उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।
जबकि राज्य में आज 02 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 148 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 102811 मरीजों में से 96296 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,1547 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1729 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 3201 है।

इसे भी पढ़ें
राज्य के 3 जिलों में बने 12 कंटेनमेंट जोन
लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देख मसूरी में एक सेंट जॉर्ज स्कूल के पास कंटेनमेंट जोन बना है जबकि देहरादून में नेहरू कॉलोनी, सरस्वती सोनी मार्ग, गोविंद नगर, ओल्ड सर्वे रोड, डीएल रोड और नारायण बिहार में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है इसके अलावा ऋषिकेश में ग्राम गुमानीवाला और गीता कुटीर गीता संस्कृत महाविद्यालय इलाके में कंटेनमेंट जोन बना है। वही हरिद्वार जिले में जगजीतपुर में गणेश पुरम में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तो हल्द्वानी में लक्ष्मी विष्णु बिहार पीली कोठी और बोरा आटा चक्की दो नहरिया इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें