कोरोना नियंत्रण कक्ष हल्द्वानी में नोडल अधिकारी तैनात, 24 घंटे तैनात रहेंगे कर्मचारी-पढ़ें पूरी खबर
कोरोना नियंत्रण कक्ष हल्द्वानी में नोडल अधिकारी तैनात, 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे कर्मचारी
हल्द्वानी- 24 मार्च । कोरोना वायरस के संक्रमण के सन्दर्भ में जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा बीते दो दिन पहले कोरोना नियंत्रण कक्ष हल्द्वानी में स्थापित कर दिया है।
इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 05946 – 281234 है। यह नियंत्रण कक्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में स्थापित किया गया है, 24 घंटे इस कन्ट्रोल रूम में कर्मचारी तैनात रहेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने अधिकारियों की डयूटी लगा दी है। मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से जारी आदेशों में कन्ट्रोल रूम में एबी काण्डपाल अधिशासी अभियन्ता लोनिवि भवाली तथा डा0 धनपत कुमार मुख्य कषि अधिकारी को नोडल आफिसर का दायित्व दिया गया है।
उन्होने बताया कि विपिन कुमार महाप्रबन्धक उद्योग तथा हिम्मत सिह रावत अधिशासी अभियन्ता लोनिवि हल्द्वानी को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किये गये है।
उन्होने बताया कि अधिकारियों के साथ मे कर्मचारियों की डयूटी भी लगाई गयी है, तैनात अधिकारियों से मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत कुमार ने कहा है कि कोरोना वायरस से सम्बन्धित कन्टोल रूम मे सौंपे गये दायित्यों का निर्वहन कुशलता पूर्वक करें तथा नियंत्रण कक्ष से सम्बन्धित सभी व्यवस्थायें भी सुनिश्चित कर लें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें