कोरोना: उत्तराखंड में देशी-विदेशी पर्यटकों के आवागमन पर रोक-पढे़ पूरी खबर
देहरादून। कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार तत्पर व सतर्क है। संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत उत्तराखंड में देशी व विदेशी पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है इस आशय का सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण नितेश झा ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि कोविड 19 के फैलाव को रोकने के लिए पहले एडवाइजरी जारी की गई है इसी के मद्देनजर प्रदेश में घरेलू और विदेशी पर्यटकों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की जरूरत महसूस हुई जिससे राज्य में कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सके।
राज्य की सीमाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा यदि कोई पर्यटक यहां पहुंचता भी है तो उसे उत्तराखंड में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
गौरतलब है कि राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव के तीन मामले प्रकाश में आ चुके हैं। राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए अलर्ट पर है।
राज्य के सभी जिलों में व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाए जाने के साथ ही तमाम आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।
राज्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है, शासन प्रशासन द्वारा लोगों को घरों में रहने एवं भीड़ इकट्ठी ना करने के लिए निरंतर जागरूक किया जा रहा है।
राज्य सरकार का प्रयास है कि वायरस का फैलाव ना हो सके। जिसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें