सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा क्षेत्र में रखी है पूरी निगरानी ,गरीब मजदूरों को खाद्य सामग्री व पशुओं को चारे का नहीं होगा संकट..पढ़ें पूरी खबर
हल्द्वानी। नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने उधम सिंह नगर तथा नैनीताल के सभी विधायकों, भाजपा जिला अध्यक्षों तथा प्रमुख-प्रमुख लोगों से वार्ता कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
श्री भट्ट ने जिलाधिकारी नैनीताल एवं उधम सिंह नगर, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों से भी समस्याओं के निवारण के संबंध में वार्ता की तथा प्रशासन से कहा कि कई जगहों पर लोगों को समस्याएं हो रही हैं उनका निराकरण भी हर संभव किया जाना चाहिए।
प्रशासन से श्री भट्ट ने आग्रह किया है कि वह मजदूर और अन्य गरीब तबके के लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाएं जिससे कोई भी भूखे पेट ना सोए।
श्री भट्ट ने इस समय भाजपा कार्यकर्ताओं समेत सभी स्वयंसेवी संस्थाओं,पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियो ,स्वच्छता कर्मियों, मीडियाकर्मियों,विद्युत विभाग,पेयजल विभाग तथा अन्य आवश्यक सेवाओं के विभागों, नगर निगम,नगरपालिकाओं,ग्राम विकास अधिकारियों का आभार जताया जो लगातार जनता के बीच रहकर समस्याओं का निराकरण कर जन-जन तक आवश्यक सामग्री पहुंचा रहे हैं।
श्री भट्ट ने बताया कि उधम सिंह नगर जनपद तथा नैनीताल जनपद के किसानों के मवेशियों के लिए उत्तर प्रदेश से जो चारा सड़क मार्ग द्वारा उत्तराखण्ड लाया जाता है उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड दोनों राज्यों के बीच आवाजाही तय करने के लिए 9 मार्गों का चयन किया गया है अतः किसानों के मवेशियों के लिए चारे का संकट भी उत्पन्न नहीं होगा।
श्री भट्ट ने लोगों से अपील की है कि इस समय सभी लोग अपना धैर्य बनाए रखें और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की अपील सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहें स्वयं अपने को और अपने परिवार को संक्रमण से बचाएं और जिम्मेदार नागरिक होने का का परिचय दें।
श्री भट्ट ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सभी लोग प्रधानमंत्री जी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के आह्वान पर कम से कम ₹100 और अधिकतम अपनी क्षमता के अनुरूप पीएम केयर फंड में भी दान देना सुनिश्चित करें।
श्री भट्ट ने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा की सरकार द्वारा जिलों में कोविड कंट्रोल रुम स्थापित किये गये हैं और प्रशासन चुस्त-दुरुस्त तरीके से काम कर रहा है और जनता को किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री तथा अन्य चीजों की आपूर्ति में कमी नहीं होने दी जाएगी।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें