कोरोना अलर्ट:कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक, भीड़भाड़ वाले संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश- पढ़ें पूरी खबर
कोरोना वायरस के मद्देनजर जिलाधिकारी सविन बंसल ने समस्त अधिकारी- कर्मचारियों के अवकाश पर कॉल प्रभाव से लगाई रोक , सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स मॉल क्लब डिस्को तरणताल व्यायामशाला कोचिंग संस्थान नर्सिंग संस्थान समस्त शैक्षिक तकनीकी संस्थान हाटबाजार आगामी 31 मार्च तक बंद करने के दिए आदेश
नैनीताल। कोरोना वायरस के दृष्टिगत जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के साथ ही
समस्त सिनेमा हाॅल, मल्टी प्लेक्स, माॅल, क्लब, डिस्को, तरणताल , व्यायामशाला , काॅचिंग संस्थान, नर्सिंग संस्थान, समस्त शैक्षिक तथा तकीनीकी संस्थान, हाट बाजार तथा ऐंसे समस्त संस्थान एवं स्थान जहाॅ बड़ी संख्या में लोग जमा होने की संभावनाऐं होती हैं को 31 मार्च तक के लिए बन्द कर दिया है।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना के क्रम में प्राप्त एडवाइज़री को जनपद में तत्काल प्रभाव से प्रभावी कर दिया है। जिलाधिकारी द्वारा अपने स्तर से जारी आदेश में कहा है कि कोरोना वायरस बीमारी का संक्रमण एक अन्तराष्ट्रीय जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में सामने आ रहा है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निरन्तर कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर नज़र रखी जा रही है। वर्तमान स्थिति में इस संक्रमण के पूर्ण नियंत्रण हेतु निरन्तर कार्यवाही एवं अनुश्रवण किया जाना नितान्त आवश्यक हो गया है।
जारी आदेश में जिलाधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के समस्त सिनेमा हाॅल, मल्टी प्लेक्स, माॅल, क्लब, डिस्को, तरणताल (स्विमिंग पूल), व्यायामशाला (जिम), काॅचिंग संस्थान, नर्सिंग संस्थान, समस्त शैक्षिक तथा तकीनीकी संस्थान, हाट बाजार तथा ऐंसे समस्त संस्थान एवं स्थान जहाॅ बड़ी संख्या में लोग जमा होने की संभावनाऐं होती हैं को 31 मार्च तक के लिए बन्द कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध अधिसूचना के प्राविधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
श्री बंसल ने कहा कि संक्रमण काल के दौरान हम सबका दायित्व है कि स्वास्थ्य महकमें के साथ मिलकर कार्य करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें