कोरोना: अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई ,डीएम ने सोशल मीडिया निगरानी के दिए निर्देश-पढ़े पूरी खबर
कोरोना के संबंध में अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई , डीएम रंजना राजगुरूु ने सोशल मीडिया पर नजर रखने एंव जागरूकता अभियान के दिए निर्देश
बागेश्वर । कोरोना के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहें न फैलार्इ जाय साथ ही इसके संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित पम्पलेट आदि को तैयार कर जनता की बीच प्रचार-प्रसार किया जाय यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत स्वास्थ विभाग अन्य विभागों द्वारा की गयी तैयारियों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए कही।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी बी.एस. रावत ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कोरोना वायरस से बचाव एवं सर्तकता के लिए जिला चिकित्सालय द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की गयी हैं जिसमें जिला चिकित्सालय में आइशोलेशन वार्ड तैयार किया गया हैं जिसमें सभी आवश्यक उपकरण एवं दवायें उपलब्ध हैं इसके अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र काण्ड़ा एवं कपकोट में भी दो-दो बैंड वाले आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किये गये हैं साथ ही इसके लिए उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। साथ ही वायरस से संबंध में समाचार पत्रों एवं चैनलों के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनता के बीच सटीक जानकरी पहुंचे इसके लिए यह आवश्यक हैं कि जिला अस्पताल एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर बडें-बडें फ्लैक्सी लगायें जाय जिसमें वायरस से बचाव एवं रोकथाम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध हों। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जनपद बागेश्वर के प्रत्येक तहसील में वाहन द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में स्पष्ट तथ्यों को जनता के मध्य प्रचारित किया जाय ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह आदि न फैले एवं लोंगो तक सटीक जानकारी पहुंचें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना के संबंध में अफवायें फैलाने वालों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवार्इ अमल में लायी जाये जिसमें सोशल मीडिया आदि पर विशेष नजर रखी जाय। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विदेशों आदि से आने वाले पर्यटक आदि के संबंध में अद्यतन स्थिति के बारे में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग को निरन्तर अवगत करायें साथ ही वे होटल एसोसिएशन के माध्यम से होटलों में रोकने वाले पर्यटकों आदि के संबंध में भी निरन्तर जानकारी लेते रहें।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वे कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद में जानकरी आदि देने के लिए कंट्रोल रूम/ कोरोना सैल का निर्माण करें तथा ब्लॉक स्तर पर भी इस प्रकार के कंट्रोल रूम की स्थापना करें ताकि वस्तुस्थिति से तत्काल अवगत हुआ जा सकें। उन्होंने अधि. नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उचित साफ-सफार्इ बनाये रखें जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु संचालित गतिविधियों के संचालन एवं अनुश्रवण हेतु प्रभारी अधिकारी आपदा को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए कहा कि वे जनपद के सभी विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं आदि के सहयोग से कोरोना वायरसा संक्रमण से बचाव हेतु दैनिक अनुश्रवण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस संक्रमण से घबरायें नहीं । उन्होंने कहा कि कोरोना वाइरस होने पर इन बातों को विशेष ध्यान रखें। जिसमें खांसते अथवा छीकते समय अपने मुंह एवं नाक को रूमाल से ढकें, नाक, कान अथवा मुंह को छूने से पहले एवं बाद में अपने हाथ हो साबुन आदि से धोयें, अनावश्यक भीड-भाड वाले क्षेत्रों में जाने से बचें अनावश्यक याात्रा भी न करें तथा सबसे महत्वपूर्ण अफवाओं पर बिल्कुल ध्यान न दें। इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस के ंसंबंध में अधिक जानकारी के लिए नि:शुल्क टोल फ्री हैल्पलार्इन नंबर 104 पर संपर्क करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल, मुख्य विकास अधिकारी डी.डी. पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, काण्डा योगेन्द्र ंिसंह, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस.पी.त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदय शंकर, डॉ एन.एस. टोलिया, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें