कोरोना अपडेट:- राज्य में आज मिले 1419 नए मामले , आंकड़ा 51 हजार पार
:-उत्तराखंड में आज मिले 1419 नए कोरोना संक्रमित
: –51481 पहुंचा आंकड़ा
:–रिकवरी रेट -80.59%
देहरादून:-प्रदेश में आज कोरोना के 1419 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 51481 पहुंच गया है।
इधर राहत की बात है कि आज 392 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 41487 मरीज ठीक हो चुके हैं।
रविवार की सांय 7:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1419 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 472 ,,हरिद्वार से 164 , नैनीताल जिले से 89 , उधम सिंह नगर से 175 ,पौडी से 58 , पिथौरागढ़ से 29 , चंपावत से 30 , टिहरी से 196 ,बागेश्वर से 26 ,रुद्रप्रयाग से 30, चमोली से 48 ,उत्तरकाशी से 102 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 04 लोगों की मौत तथा 392 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक जांच के लिए भेजे गए 664251 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 14275 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 51481 मरीजों में से 41487 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,253 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं ,652 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 9089 है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें