कोरोना अपडेट:- राज्य में आज मिले 1005 नए मामले , आंकड़ा 49 हजार
उत्तराखंड में आज मिले 1005 नए कोरोना संक्रमित
: –49000 पहुंचा आंकड़ा
:–रिकवरी रेट -79.66%
देहरादून:-प्रदेश में आज कोरोना के 1005 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 49000 पहुंच गया है।
इधर राहत की बात है कि आज 976 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 39035 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बुधवार की सांय 7:30 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1005 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 336 ,हरिद्वार से 133, नैनीताल जिले से 112, उधम सिंह नगर से 58 , पौडी से 65 , टिहरी से 59 ,अल्मोड़ा से 20 बागेश्वर से 26 ,पिथौरागढ़ से 24 , चंपावत से 54 ,रुद्रप्रयाग से 16 , चमोली से 61 ,उत्तरकाशी से 41 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 976 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक जांच के लिए भेजे गए 637547 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 12858 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 49000 मरीजों में से 39035 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,243 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं ,611 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 9111है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें