कोरोना अपडेट- उत्तराखंड से आज बडी राहत भरी खबर , तेजी से स्वस्थ हो रहे मरीज-पढे़ पूरी खबर
देहरादून। उत्तराखंड से आज बडी राहत भरी खबर आई है राज्य में आज जहां कोरोना पॉजिटिव का एक भी मामला नही मिला वहीं अब तक 19 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज मंगलवार की शाम 5:30 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 277 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 4061 मरीजों के सैंपल भेजे जा चुके हैं जिनमें से अब तक 3445 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 570 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
राज्य में अब तक कुल 46 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 19 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
इसे भी पढे़–
सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से 6 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज
डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती 13 कोरोना संक्रमित में 6 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनमें 3 उत्तर प्रदेश तथा 3 नैनीताल जनपद के रहने वाले हैं तथा यह सभी जमात से जुड़े हुए हैं।
डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा के मुताबिक आज डिस्चार्ज किए मरीजों की लगातार दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
लेकिन एहतियातन इन्हें 15 दिनों के लिए मोतीनगर स्थित ऑब्जरवेशन सेंटर में डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें