कोरोना अपडेट- उत्तराखंड में एक और मरीज में संक्रमण की पुष्टि, 48 पहुंचा आंकड़ा
देहरादून। उत्तराखंड में आज एक और मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इसी के साथ राज्य में अब तक 48 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से अब तक 25 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में एक 40 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस व्यक्ति के जमाती के संपर्क में आने पर 8 अप्रैल को कोरान्टाइन सेंटर में रखा गया तथा 9 अप्रैल को सैंपल लिया गया था उस समय इसकी रिपोर्ट नेगेटिव थी लेकिन 14 दिन बाद दोबारा सैंपल लेने पर इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार की शाम 7:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 360 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 4767 मरीजों के सैंपल भेजे जा चुके हैं जिनमें से अब तक 4239 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 327 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
राज्य में अब तक कुल 48 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 25 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
जिला- संक्रमित संख्या
देहरादून में- 25
नैनीताल में – 10
हरिद्वार में – 07
उधमसिंह नगर में- 04
अल्मोड़ा में- 01
पौड़ी गढ़वाल- 01
बता दें कि उत्तराखंड राज्य में कोरोना मरीज तेजी के साथ स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। राज्य में अब तक कुल 48 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 25 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव के कुल एक्टिव केस मात्र 23 रह गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें