कोरोना अपडेट- उत्तराखंड में एक और मरीज में संक्रमण की पुष्टि, 9 माह बच्चे ने जीती कोरोना से जंग-पढे़ पूरी खबर
देहरादून। उत्तराखंड में आज एक और मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इसी के साथ राज्य में अब तक 47 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से अब तक 24 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देहरादून की आजादपुर कॉलोनी में एक और 55 वर्षीय पश्चिम बंगाल निवासी जमाती कोरोना संक्रमित पाया गया। पूर्व में यहीं से 4 पश्चिम बंगाल के जमाती संक्रमित पाए जा चुके। जिसके चलते प्रशासन ने इस क्षेत्र को सील किया हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज गुरुवार की शाम 6:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 215 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 4473 मरीजों के सैंपल भेजे जा चुके हैं जिनमें से अब तक 3879 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 265 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
राज्य में अब तक कुल 47 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 24 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
जिला- संक्रमित संख्या
देहरादून में- 25
नैनीताल में – 09
हरिद्वार में – 07
उधमसिंह नगर में- 04
अल्मोड़ा में- 01
पौड़ी गढ़वाल- 01
बता दें कि उत्तराखंड राज्य में कोरोना मरीज तेजी के साथ स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। राज्य में अब तक कुल 47 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 24 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव के कुल एक्टिव केस मात्र 23 रह गए हैं।
इसे भी पढ़ें—-
9 माह के बच्चे ने 6 दिन में जीती कोरोना से जंग
देहरादून। वैश्विक महामारी कोविड-19 की इस जंग में उत्तराखंड से आज बड़ी राहत भरी खबर मिली। दून अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 9 माह का बच्चा स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ। इस बच्चे को कोरोना मरीज के संपर्क में आने के कारण संक्रमण के चलते विगत 17 अप्रैल को दून अस्पताल में भर्ती किया गया था। बच्चे ने 6 दिन के भीतर कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की। डिप्टी एमएस और स्टेट कोरोना कोऑर्डिनेटर डॉक्टर एनएस खत्री के मुताबिक बच्चे की दो रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आने के बाद गुरुवार को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान बच्चे की मां ने चिकित्सकों , नर्सिंग स्टाफ समेत सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें