कोच्चि- ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त , दो नेवी अधिकारियों की मौत
कोच्चि। दुखद खबर सामने आ रही है , कोच्चि में ग्लाइडर एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया जिसमें नौसेना के दो अधिकारियों की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज रविवार सुबह केरल के कोच्चि के पास भारतीय नौसेना के दो अधिकारियों का ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है इस घटना में दोनों अधिकारियों की मौत हो गई है।
अधिकारियों की पहचान लेफ्टिनेंट राजीव झा और पेटी अधिकारी सुनील कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है हादसे में दोनों अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे , जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि राजीव झा उत्तराखंड से थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को नेवी के दोनों अधिकारी प्रशिक्षण के लिए आईएनएस गरुड़ से रवाना हुए थे सुबह करीब 7:00 बजे नौसैनिक अड्डे के समीप थोप्पुडडी पुल के पास ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि इस हादसे में हमने दो बहादुर अधिकारियों को खो दिया है ।
दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें