कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का अपने जन्मदिन पर राज्य वासियों को तोहफा, अब उत्तराखंड में रसोई तक पहुंचेगी गैस
हरिद्वार। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर भारत सरकार के सहयोग से उत्तराखंड राज्य में शुरु की जा रही पहली गैस आपूर्ति पाईप लाईन का लोकार्पण किया।
श्री कौशिक ने अंबेडकर नगर ज्वालापुर से रसोई गैस चूल्हा जलाकर योजना का प्रतीकात्मक रूप से विधिवत शुरुआत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य के विकास की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में यह प्रभावी कदम है। जिससे आम जनमानस के जीवन में सकारत्मक परिवर्तन आयेगा। राज्य सरकार के प्रयास और भारत सरकार के सहयोग से भारत की दूसरी गैस पाईप लाईन महत्वकांक्षी योजना स्थानीय जनता को दी जा रही है। पूरे राज्य में
अंबेडकर नगर ज्वालापुर से शुरू हुई इस योजना से आगामी कुम्भ तक अधिकांश आबादी को आच्छादित कर लिया जायेगा।
गैस पाइप लाइन का समारोहपूर्वक शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने क्षेत्र निवासी प्रमोद कुमार के निवास पर रेगुलेटर खोल कर व गैस चूल्हा जला कर विधिवत किया इस अवसर पर तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं गेल कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें