काशीपुर: पेपर मिल में बड़ा हादसा, गैस का टैंक फटने से दो श्रमिकों की मौत
नैनी पेपर मिल में गैस का टैंक फटा ,दो श्रमिकों की दर्दनाक मौत
एसीएल टैंक की मरम्मत कार्य के दौरान हुआ टैंक में ब्लास्ट ,दो श्रमिकों के चिथडे उड़े
पुलिस मौके पर ,घटना के कारणों की जांच में जुटी
काशीपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर अंतर्गत काशीपुर स्थित एक पेपर मिल में बड़ा हादसा।
यहां मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल में गैस का टैंक फटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर हादसे की तहकीकात शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद रोड स्थित नैनी पेपर मिल में बीती रात्रि एचसीएल गैस का टैंक फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर एक भारी गैस के दबाव के टैंक पर चढ़कर इसकी मरम्मत/ वेल्डिंग का काम कर रहे थे।

तभी जोर की आवाज के साथ टैंक फट गया और मजदूरों के चिथड़े उड़ गये। अचानक हुई इस घटना से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा कि मृतक मजदूर किसी निजी कंपनी की ओर से ठेके पर कार्यरत थे।
मृतकों की पहचान प्रताप सिंह पुत्र रिशिपाल उम्र 28 वर्ष भलियाना रोड मेरठ उत्तर प्रदेश और राहुल पुत्र भोजराज सिंह उम्र 26 वर्ष ग्राम फतेहपुर थाना डिभारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है तथा मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें