काशीपुर: गणतंत्र दिवस पर ब्राह्मण महासभा ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा ने किया कोरोना वारियर्स को सम्मानित
काशीपुर( उधम सिंह नगर) अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरोना काल में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले योद्धाओं को सम्मानित किया गया।
काशीपुर राजकीय चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा द्वारा कोरोना वारियर्स को सम्मान पत्र देकर सराहना की तथा भविष्य में ऐसे कार्य करने के लिए भी विश्वास जताया ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा के जिलाध्यक्ष उमेश जोशी ने कहा कि कोरोना कालीन संकट में जिस उत्साह एवं सेवाभाव के साथ करोना वारियर्स ने जनता की सेवा की वह सराहनीय ही नहीं अपितु समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है।
इस मौके पर डॉ पी के सिन्हा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर अमरजीत सिंह साहनी, डॉ वाचा सक्सेना, डॉ शांतनु सारस्वत , डॉक्टर परवेंद्र तिवारी, को सम्मानित किया गया इस मौके पर अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी, संचालक सुरेश शर्मा, विद्यार्थी भैया, एडवोकेट शैलेंद्र मिश्रा ,सुरेश जोशी, विधार्थी भइया, गिरीश तिवारी, मनोज डोबरियाल, मणिराम शास्त्री, मोहन चंद्र पपने, भुवन चन्द्र सती, नारायण दत्त जोशी, प्रदीप जोशी, प्रभा तिवारी, श्याम चरण जोशी, तरुण लोहनी, पंकज पंत आदि लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें