काशीपुर: अखिल ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में ब्राह्मण परिचय सम्मेलन
प्रदेश के समस्त जनपदों के ब्राह्मण हुए कार्यक्रम में शामिल
काशीपुर (उधम सिंह नगर )। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा द्वारा काशीपुर में एक विशाल ब्राह्मण परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार से महंत ललिता’ दास व पूरे प्रदेश से आए सभी ब्राह्मण कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि आज संस्था के माध्यम से जितनी भी हमारी प्रदेश में इकाइयां सभी को एक मंच पर लाकर सरकार से मांग करते हैं कि सरकार ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए कार्य करे। जिलाध्यक्ष पंडित उमेश जोशी ने विधायक महोदय से अनुरोध किया कि परशुराम जयंती पर प्रदेश सरकार द्वारा अवकाश घोषित किए जाने में अपना सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रुप से उपाध्यक्ष पंडित बीबी भट्ट व पंडित आर सी त्रिपाठी ने किया।

विराट ब्राह्मण सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों के ब्राह्मणों ने शिरकत की । कार्यक्रम में धन्यवाद के शब्द पंडित सुरेश चंद्र जोशी जिला कोषाध्यक्ष एवं सलाहकार ने व्यक्ति किए। इस अवसर पर विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ,विधायक आदेश चौहान काशीपुर की महापौर उषा चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी संदीप सहगल दीपक बाली ,सुरेंद्र सिंह ,मयंक शर्मा ,महानगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्रा महानगर उपाध्यक्ष बी बी भट्ट ,पंडित प्रदीप जोशी ,जिला उपाध्यक्ष दीपिका गुड़िया ,सचिव आरसी त्रिपाठी ,पंडित मोहन चंद , नीरज कांडपाल ,पंकज जोशी व संरक्षक गण सुरेश शर्मा ,संजय चतुर्वेदी वेद प्रकाश विद्यार्थी ,अरविंद शर्मा विमल गुड़िया आदि उपस्थित थे।

पदाधिकारियों में मुख्य अतिथि पंडित विशाल शर्मा के अतिरिक्त प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित हेम भट्ट व अन्य इकाइयों के आए पदाधिकारियों का सम्मान पट्टिका व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें