काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 नवंबर से ,पढ़िए टाइम टेबल
बरेली। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05014/05013 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम दैनिक विशेष गाड़ी एवं 05314/05313 रामनगर-जैसलमेर-रामनगर लिंक दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन काठगोदाम/रामनगर से 28 नवम्बर, 2020 से तथा जैसलमेर से 30 नवम्बर, 2020 से अगली सूचना तक किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05014 काठगोदाम-जैसलमेर दैनिक विशेष गाड़ी काठगोदाम से 20.35 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 20.52 बजे, लालकुआॅ से 21.34 बजे, रूद्रपुर सिटी से 22.10 बजे, बिलासपुर से 22.29 बजे, रामपुर से 23.07 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.35 बजे, हापुड़ से 02.03 बजे, गाजियाबाद से 03.00 बजे, साहिबाबाद से 03.13 बजे, दिल्ली से 04.30 बजे, दिल्ली सराय रोहिल्ला से 04.46 बजे, दिल्ली कैंट से 05.05 बजे, गुडगांव से 05.23 बजे, पटौदी रोड से 05.46 बजे, रेवाड़ी से 06.32 बजे, बावल से 06.49 बजे, खैरथाल से 07.15 बजे, अलवर से 07.41 बजे, राजगढ़ से 08.09 बजे, बांदीकुई से 08.34 बजे, दौसा से 08.56 बजे, गांधी नगर जयपुर से 09.50 बजे, जयपुर से 10.20 बजे, किशनगढ़ से 11.36 बजे, अजमेर से 12.35 बजे, ब्यावर से 13.17 बजे, मारवाड़ से 15.05 बजे, पाली मारवाड़ से 15.33, भगत की कोठी से 16.30 बजे, जोधपुर से 17.05 बजे, राई का बाग से 17.13 बजे, फाओल्दी से 19.05 बजे तथा रामदेवोरा से 19.46 बजे छूटकर जैसलमेर 22.15 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05013 जैसलमेर-काठगोदाम दैनिक विशेष गाड़ी जैसलमेर से 02.55 बजे प्रस्थान कर रामदेवोरा से 04.42 बजे, फाओल्दी से 05.36 बजे, राई का बाग से 07.49 बजे, जोधपुर से 08.25 बजे, भगत की कोठी से 08.33 बजे, पाली मारवाड़ से 09.28 बजे, मारवाड़ से 10.45 बजे, ब्यावर से 11.49 बजे, अजमेर 13.15 बजे, किशनगढ़ से 13.43 बजे, जयपुर से 13.35 बजे, गांधी नगर जयपुर से 15.46 बजे, दौसा से 16.26 बजे, बांदीकुई से 16.52 बजे, राजगढ़ से 17.13 बजे, अलवर से 17.54 बजे, खैरथाल से 18.13 बजे, बावल से 18.39 बजे, रेवाड़ी से 19.20 बजे, पटौदी रोड से 19.40 बजे, गुडगांव से 20.03 बजे, दिल्ली कैंट से 20.20 बजे, दिल्ली सराय रोहिल्ला से 20.40 बजे, दिल्ली से 22.05 बजे, साहिबाबाद से 22.31 बजे, गाजियाबाद से 23.02 बजे, हापुड़ से 23.39 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 01.48 बजे, रामपुर से 02.22 बजे, बिलासपुर से 02.50 बजे, रूद्रपुर सिटी से 03.06 बजे, लालकुआॅ से 03.50 बजे तथा हल्द्वानी से 04.23 बजे छूटकर काठगोदाम 04.55 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 तथा एस.एल.आर./डी के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे ।
05314 रामनगर-जैसलमेर एक्सप्रेस दैनिक लिंक विशेष गाड़ी रामनगर से 22.20 बजे प्रस्थान कर तथा काशीपुर से 22.55 बजे छूटकर दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.02 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05313 जैसलमेर-रामनगर दैनिक लिंक विशेष गाड़ी मुरादाबाद से 02.32 बजे प्रस्थान कर तथा काशीपुर से 03.35 बजे छूटकर रामपुर 04.15 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01, तथा एस.एल.आर./डी का 01 कोचों सहित कुल 07 कोच लगाये जायेंगे ।
गाड़ी सं. 05014/05013 एवं 05314/05313 के रेक का संयोजन एवं विच्छेदन मुरादाबाद में होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें