दुखद खबर:-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का कोरोना से निधन
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का निधन हो गया वह 71 वर्ष के थे तथा कोरोना के चलते पिछले लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे। आज सुबह तड़के उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। गौरतलब है कि अहमद पटेल का कांग्रेस संगठन की मजबूती में अहम योगदान रहा है। वह 8 बार के सांसद हैं सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार भी रहे। वर्तमान में गुजरात से राज्यसभा सांसद थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
अहमद के बेटे फैजल ने ट्वीट में बताया, ‘बड़े दुख के साथ मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरे पिता अहमद पटेल का बुधवार देर रात 3.30 बजे निधन हो गया है। करीब एक महीने पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और उनके शरीर के कई अंग काम करना बंद कर चुके थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। अल्लाह उन्हें जन्नत फरमाए।’ फैजल ने अपने सभी शुभचिंतकों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को कहा है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें