कन्नौज:-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा ,5 की मौत 20 घायल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा, 5 की मौत, 20 घायल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। जिनमें से अनेक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना कन्नौज जिले के सौरिख थाने के सकरावा इलाके की है। घटना सुबह करीब पांच बजे 5 घटी। बताया जा रहा है कि
बिहार से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार सवारियों से भरी प्राइवेट डबल डेकर बस ने सड़क किनारे खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही कार एक्सप्रेसवे के नीचे खाई में जा गिरी। बस भी सड़क से उतरकर नीचे पहुंच गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया , राहत व बचाव कार्य जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें