एलबीएस महाविद्यालय में कैरियर बेस्ट एप्टिट्यूड टेस्ट का आयोजन
कैरियर बेस्ट एप्टिट्यूड टेस्ट का आयोजन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की वास्तविकता का स्व. मूल्यांकन के लिए विद्यार्थियों को किया प्रेरित

हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़, नैनीताल में रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ के द्वारा एकदिवसीय कैरियर बेस्ट एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन सीएडीडी ट्रेनिंग सर्विस सेंटर के तत्वावधान में किया गया।
जिसमें महाविद्यालय के कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं बी.एड विभाग के 350 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.मनोहर सिंह मुनौला द्वारा छात्र-छात्राओं को एप्टीट्यूड टेस्ट के माध्यम से अपने ज्ञान स्तर और भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी की वास्तविकता का स्व-मूल्यांकन करने के लिए प्रेरित किया गया।
एप्टीट्यूट टेस्ट के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी एवं सफलता प्राप्त करने की जानकारी आशीष गुप्ता, विनीत पांडे, हिमानी देव और रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मनीषा कड़ाकोटी द्वारा दी गई।
कार्यक्रम का विधिवत संचालन रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ.हेमलता गोस्वामी, डा.हेम चन्द्र पांडे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा.वसुंधरा लसपाल, डा.गीता तिवारी, डा.नीलम कनवाल, डा.आर.के.सनवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह रौतेला, मुन्नी जोशी, भावना रौतेला, गीता राणा, योगेश त्रिपाठी के अतिरिक्त महाविद्यालय छात्रसंघ के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें