जम्मू कश्मीर:-एलओसी पर पाकिस्तानी गोलाबारी में भारतीय सेना का जवान शहीद
जम्मू कश्मीर। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना द्वारा एलओसी से सटे राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में भारतीय सेना हवलदार दीपक कार्की शहीद हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सीमा पार से भारी गोलाबारी की , भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया , लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तानी गोलाबारी का जवाब देते हुए हवलदार दीपक कार्की गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में वह वीरगति को प्राप्त हुए उन्होंने कहा कि हवलदार दीपक कार्की एक बहादुर कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार सैनिक थे उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्र हमेशा ऋणी रहेगा।
![](https://uttarakhandmorningpost.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200622_225403.jpg)
पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी जिले के कई सेक्टरों में आज संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। इधर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की 2 से 3 पोस्टों को तबाह करने के साथ ही दो पाक सैनिकों को भी ढेर कर दिया है। भारतीय सेना पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें